Rajasthan Tarbandi Yojana 2021 Online Application Form राजस्थान तारबंदी योजना 2021

Rajasthan Tarbandi Yojana 2021- Rajasthan Tarbandi Yojana Kya hai. राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के लिए ये एक बहुत ही अच्छी योजना आरम्भ की है| इस योजना का लाभ राज्य में रह रहे किसानों को अपने खेत की बाड़ करने के लिए तारबंदी के लिए राशी दी जाती है|इस योजना में आने वाले कुल खर्चों में से 50% खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा व 9% किसान को राज्य सरकार ने यह एक बहुत अच्छा कदम उठाया है जिससे किसानों को राहत मिलेगी|

https://www.brosisedutech.com/

राजस्थान तारबंदी योजना 2021

join whatsapp group in eonline exams

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान तारबंदी योजना के तहत अधिकतम 400 रनिंग मीटर लंबाई तक एवं अधिकतम 1 किसानों को 40000 का अनुदान दिया जा रहा है या लागत मूल्य का 50% अनुदान दिया जाएगा 400 मीटर से कम तार होने पर pro-rata बेसिक के आधार पर अनुदान दे ही है|किसान इसके लिए आवेदन कर सकता है इस योजना में चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा इस योजना का पैसा सीधा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डाला जाता है|

Tarbandi Yojna in Rajasthan

इस योजना से किसानों को बहुत ही अच्छा फायदा होगा आवारा पशुओं से जो फसल को नुकसान होता था उसे से बचा जा सकता है| इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में अनुदान पर मिलने वाली तारबंदी से किसानों को बड़ा फायदा मिल रहा है तारबंदी में 50 % खर्चा किसान का रहेगा और 50 % खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा इस योजना में अधिकतम खर्च राशि ₹40000 है जो सरकार द्वारा दी जा सकती है|इस योजना का अधिकतर लाभ छोटे एवं सीमांत किसानों को दिया जाएगा इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी|

किसानों को इस तरबंदी योजना हेतु पात्रता निम्नलिखित है

जो भी किसान आवेदन करेगा वह राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए

किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए

50 %तक की सहायता राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी

अगर आपने पहले किसी योजना के तहत तारबंदी लगवा रखी है तो आप इस योजना के योग्य नहीं होंगे

इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न है

तारबंदी योजना के आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज है

राशन कार्ड
आधार कार्ड
जमीन की जमाबंदी 6 माह से पुरानी नहीं हो
हलफनामा


राजस्थान तारबंदी योजना 2021 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

सबसे पहले नीचे दिए गए ऑफिशल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें
वहां पर पूछे गए फोरम में सभी जानकारी फिल करें उसके बाद में सबमिट कर दें
जल्दी ही आपको इससे योजना का पता लग जाएगा कि आप इस योजना में योग्य है या अयोग्य हैं

Download Guideline Subsidy and Application Form- Click Here

Official Website- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *