मुख्यमंत्री द्वारा पेस बजट में किये गए ऐलान

मुख्यमंत्री द्वारा पेस बजट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य शिक्षा व किसानों को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐलान किए हैं । जिसमें सभी लाभ उठा सकें।   The Chief Minister’s main aim behind these announcements is so that the farmers, children and women of Rajasthan can take care of their comforts in a better way.

मुख्यमंत्री द्वारा पेस बजट

1:-    500 रुपए में सिलेंडर ,100 यूनिट बिजली फ्री :-

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में ₹500 के सिलेंडर हजार रुपए 100 यूनिट बिजली फ्री किया है।

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जहां पहले हजार रुपे में सिलेंडर भरा जाता था। उसे घटाकर ₹500 के अंदर आ जाएगा । इसके साथ ही 100 यूनिट बिजली फ्री किया है।

2:-    शिक्षा विभाग के क्षेत्र में  निकाली भर्तिया :-

Bright future of students by Chief Minister Ashok Gehlot in the budget of 2023 के लिए । तथा उनका भविष्य सफल हो सके। इन सब बातों को देखते हुए शिक्षकों सफाई कर्मियों कृषक मित्र मित्र के पदों पर भर्तियां निकाली है

 (1) शिक्षा विभाग में 21,531 पदों पर भर्ती।

 (2) 30,000 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती।

(3) 50,000 युवाओं को वार्ड स्तर पर रोजगार।

(4)  एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट 1000 युवाओं को सरकार कृषक मित्र के पद पर भर्ती।

(5)  5000 पशुधन सहायक की भर्ती।

(6) 1000 सरस मित्र की भर्ती।

 मुख्यमंत्री द्वारा पेस बजट

इस के बारे में और जानने के तरीके

3:-  महिलाओं को रोडवेज बसों में अबे 50 फीसदी की छूट :-

अशोक गहलोत ने महिलाओं को रोडवेज बसों में अबे 50 % की छूट मिलेगी । 30 फ़ीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी में महिलाओं को छूट मिलेगी । सीएम गहलोत ने राजस्थान की City Transport Corporation बनाते हुए 519 सर्विस बचेली जाएगी।

4:-  कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में सरकारी सहायता :-

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में लाखों रुपए तक लग जाते हैं । लेकिन जान बच जाती है।

इस कारण अशोक गहलोत ने 2023 का बजट में गंभीर treatment of serious diseases like cancer के लिए 2500000 का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा देने का ऐलान किया है।

5:-  कोरोना के कारण अनाथ हुई बच्चे बच्चियों को बालिक होने पर सरकारी नौकरी :-

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चे बच्चियों को बालिक होने पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा की ।

Chief Minister Ashok Gehlot has उन्होंने कहा  कि आगामी 2 साल में स्कूल यूनिफॉर्म बच्चों को सरकार देगी जयपुर में नया एयर कार्गो सेंटर बनाया जाएगा ।

6:-  बुजुर्गों को हर माह 1000 रुपए पेंशन मिलेगी :-

मुख्यमंत्री द्वारा बुजुर्गों को अब 500 की जगह हजार रुपए पेंशन मिलेगी ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में यह घोषणा की है । under social security scheme राजस्थान की प्रत्येक 75 वर्ष के ऊपर लाभार्थियों को अब हर माह ₹1000 पेंशन मिलेगी।

7:-  किसानों के लिए बड़ा एलान :-

2023 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 60000 किसानों को एक करोड़ का अनुदान दिया ।

जिसमें 60000 किसानों को Greenhouse और अन्य सुविधाओं के लिए 1000 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा। साथ ही जयपुर में ऑर्गेनिक फार्म बनाए जाएंगे ।

इसके अलावा 5000 किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

8:-  बसों में 75 किलोमीटर तक फ्री यात्रा :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *