बजट में स्टूडेंट्स को क्या मिला ?

 

       विद्यार्थी वह व्यक्ति होता है जो कोई चीज सीख रहा होता है क्योंकि  आज की

जमाने Computation का जमाना है और  हर तरह की Computation चलता है

ऐसे में हर कोई अपनी उज्जवल भविष्य बनाने के लिए हर तरह की कोशिशें करते

रहते हैं।विद्यार्थी दो शब्दों से बना होता है – “विद्या” + “अर्थी” जिसका अर्थ होता है

‘विद्या चाहने वाला। विद्यार्थी किसी भी आयुवर्ग का हो सकता है बालक, किशोर, युवा,

या वयस्क। लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि वह कुछ सीख रहा होना चाहिए।

    विद्यार्थी देश का कर्णधार है इसीलिए सरकार स्टूडेंट को हर तरह की सुविधाएं

देती है तो आइए दोस्तों बजट में स्टूडेंट को सरकार की तरफ से क्या मिला ?

इसके बारे में कुछ बतात हूं।

बजट में स्टूडेंट्स को क्या मिला ?

   (Union Budget 2022-23)  बजट से एजुकेशन सेक्टर  को काफी उम्मीदें हैं।  देश की करीब 40 प्रतिशत आबादी उन युवाओं की है जो 18 साल से कम उम्र के हैं लेकिन एजुकेशन सेक्टर पर जीडीपी का महज 3 प्रतिशत खर्च होता है, जिसे बढ़ाना वक्त की मांग है।

राजस्थान के 40 हजार से ज्यादा स्कूल में पहली से 12वीं फ्री एजुकेशन

राजस्थान सरकार के बजट में इस बार यूथ को भी बहुत कुछ दिया है। सबसे बड़ी राहत कॉम्पिटिशन एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को मिली है। सभी भर्ती परीक्षाओं को मुफ्त करने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स को फायदा होगा।

     प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी और

आवासीय हॉस्टल भी बनेंगे। सबसे बड़ी घोषणा पहली से 12वीं तक के स्टूडेंट के

लिए है। इन्हें RTE (राइट टु एजुकेशन) के तहत फ्री में पढ़ाया जाएगा। वर्तमान

में करीब 40 हजार से ज्यादा स्कूल RTE पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं। इसमें 4 लाख

से ज्यादा सीटें हैं।

    कॉलेज में ही कैंपस प्लेसमेंट की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी। ताकि

पढ़ाई के दौरान ही नौकरी मिल जाए। प्रदेश में प्रदेश के करीब 4 हजार कॉलेज में

पढ़ाई के बाद स्टूडेंट को नौकरी को मिल सकती है। इसका सीधा लाभ 20 लाख से

ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलेगा।

बजट में युवाओं के लिए क्या है खास ?

राजस्थान में युवाओं के लिए नया नीति लाई जाएगी जिस नीति के सहारा 500 करोड़

, रूपया के युवा विकास और कल्याण कोष का गठन होगा, इसमें 200 करोड़ रूपया

विकास कौशल और ट्रेनिंग, 200 करोड़ रूपया एजुकेशन और एक सौ करोड़ पर्सनैलिटी

डेवलपमेंट पर खर्चा होग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *