राजस्थान में बजट (2023-24) पेश करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्यार्थियों को लुभाने का पूरा प्रयास किया है। जिसमें सभी आयु वर्ग के स्टूडेंट के लिए अलग से योजनाओं को शामिल किया गया है। आज इस तरह से शिक्षा का स्तर ऊपर उठ रहा है उस तरह से विद्यार्थियों के लिए कुछ सकारात्मक कदम उठाना बहुत जरूरी है क्योंकि युवा देश का भविष्य है। इसलिए सरकार ने विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जो बजट की घोषणा में साफ तौर पर देखा जा सकता है।


मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में नई यूनिटी आएगी जो स्टूडेंट के लिए कारगर साबित होगी स्टूडेंट के लिए 200 करोड़ रुपए छात्रवृत्ति में खर्च किए जाएंगे| जिससे विद्यार्थियों को आर्थिक परेशानी नहीं होगी। कहीं मध्यमवर्गीय या गरीबी रेखा के नीचे वाले विद्यार्थियों के लिए रामबाण हो सकता है।
सीएम गहलोत ने घोषणा कर दिया इस बार 12वीं तक की लड़कियों के साथ साथ लड़कों को भी निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी| आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में भी निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उच्च शिक्षा के लिए सरकारी कॉलेज और गर्ल्स कॉलेज खोले जाएंगे मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि छात्रों के लिए घर से शिक्षण संस्थान आने जाने के लिए 75 किलोमीटर तक के बस परिवहन पर छूट मिलेगी। साथ ही हर ब्लॉक मुख्यालय पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी जिससे छात्रों को शिक्षा का उचित माहौल मिलेगा|
मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट की घोषणा की हैजिसमें अगले वित्त वर्ष में सभी भर्ती परीक्षाओं में छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने युवाओं के रोजगार के लिए कई कदम उठाने की घोषणा की। युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। साथी जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम स्टूडेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी खोलने की बात कहीं है की बात कही है जिसमें हेल्थ फॉरमेशन इन बायोइनफॉर्मेटिक्स से संबंधित कोर्स होंगे। जिससे बेरोजगार युवाओं को पायलट की ट्रेनिंग लेने के लिए राजीव गांधी एवीएन इंस्टीट्यूट बनाए जाएंगे। बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
बजट में युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवाओं के लिए 500 करोड़ का विकास कल्याण कोष का ऐलान किया है। साथ ही स्काउट गाइड और एनसीसी कैंडिडेट को रोडवेज में निशुल्क यात्रा एवं युवाओं को स्टार्ट अप के लिए ढाई सौ करोड़ का फंड और 75 करोड की लागत से जिला स्तरीय युवा महोत्सव किया जाएगा।