प्रदेश के युवाओं के लिए नई युवा नीति

प्रदेश-के-युवाओं-के-लिए-नई

प्रदेश के युवाओं के लिए नई युवा नीति

गहलोत सरकार ने सभी युवाओं की परेशानियों को देखते हुए प्रदेश के युवाओं के लिए नई युवा नीति वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली लागू जिसकी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी तैयारी कर रहे | युवाओं को कर रहे युवाओं को जिस बार- बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए पढ़ेंगे नहीं उठनी पड़ेगी |और इसे सभी विद्यार्थीयों या युवाओं को वन टाइम पंजीकरण पोर्टल तैयार कारवाना पडेगा |

श्री मनानी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने प्रदेश के युवाओं के लिए नई युवा नीति में यह कहा कि ऐसा जो के दिन हाई कोर्ट स्पेशल फोर्स एसटीएफ का गठन युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किया जाएगासभी जिलों में ऑनलाइन सुविधा | युक्त परीक्षा केंद्र बनेंगे इसके लिए 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे जिस से किसी भी युवा या विद्यार्थी का एक जिले से दूसरे जिले में जाकार अपना अनमोल समय खराब नहीं करना पड़ेगा | प्रतियोगिता परीक्षा में अब बायोमेट्रिक तकनीक से अटेंडेंस होगी जिससे की व्यक्ति की जैविक विशेष के आधार प्रति 40 स्थपित करने में आसनी होगी जिससे कि उपयोग व्यक्ति की पहचान करने में ऐसा नहीं होगा |जैसे कि फिंगरप्रिंट या हस्ताक्षर मिलाकार उपयोग व्यक्ति का पता किया जाएगा |

344 अवासी विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी

राजस्थान सरकार ने राजस्थान ब्लॉक मुख्यालय पर सावित्रीबाई वचनालय और डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की है | जिसके सभी युवाओं और छात्रों को पढ़ने में आसनी हो सके | राजस्थान सरकार ने 344 अवासी विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की कॉलेज में ही कैंपस प्लेसमेंट की व्यवस्था राजस्थान सरकार द्वारा ही करवा जाएगी और कॉलेज में जाने के दौरन सभी युवाओं को नौकरी का अवसर प्राप्त होगा |

200 करोड़ रुपए कौशल विकास

राजस्थान सरकार  ने युवा के भविष्य को और भी उज्जवल बनाने के लिए 200 करोड़ रुपए कौशल विकास 100 करोड़ रुपये संबंध विकास के लिए 200 करोड़ रुपए छात्रवृत्ति प्रति देने का निर्णय लिया है | प्रदेश के युवाओं के लिए नई युवा नीति इस साल युवाओं के लिए राजस्थान सरकार घोषणा करते हुए कहा की रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और आने वाले वर्षों में 100 से भी ज्यादा रोजगार में लोगों का नियोजन किया जाएगा |

मुख्यमंत्री अनुपति कोचिंग का दिन बढेगा और 15 हज़ार युवाओं से बड़ा करें 30 हज़ार युवाओं को लाभनवित किया जाएगा | जिला मुख्यालय में 100 बेड की समता वाले विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाने जाने की घोषणा की है |

. बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को ₹1 लाख नौकरी देने की घोषणा की है |

अशोक गहलोत ने बजट को लेकर कुछ नियम बनाया जो निमन प्रकार है:-

. आगामी वर्ष में भी नहीं लगेगा कोई कर |

. खेत में आवास निर्माण हेतू किसानों को 5% ब्याज देने की घोषणा की |

. 1100000 किसानों को मिलेगी बिजली और 2000 यूनिट होते हैं किसानों को मुक्त बिजली दी जाएगी खेती के लिए फ्री बिजली  सुनिशचित करना हमारी प्राथमिक है |

1100 करोड़ की लगात से बाड़मेर में पावर प्लांट बनेगा |

. एक हजार युवाओं को कृषक मित्र के रूप में नियत किया |

. संविदा कर्मी स्‍थाई होंगे |

. पत्राकारों को लैपटॉप और टैबलेट देने का एलान किया |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *